चन्दौली: अमाव गांव में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

चन्दौली: अमाव गांव में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Uttar Pradesh News In Hindi                                          

  पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. गांव की पगडंडियों से लेकर शहर तक लोग आज़ादी के जश्न में डूबे रहे .सरकारी भवनों, दफ्तरों के साथ गांव सभाओं के पंचायत भवनों पर तिरंगा लहराया. 'वंदे मातरम व 15 अगस्त अमर रहे ' के खूब नारे लगे. लोगों को सम्मानित किया गया. मिठाईयां बांटी गई.

अमाव गांव में झंडारोहण करते ग्रामीण फोटो:pnp







Purvanchal News Print

Chandauli: जनपद के ग्राम सभा अमाव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधान यदुनाथ सिंह चौहान ने झंडारोहण किया. 

इस अवसर पर उन्होंने समस्त ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी, साथ ही देश व समाज सेवा के प्रति संकल्प व्यक्त किया गया. 


इसे भी पढ़े "15 अगस्त: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे हम"


पूर्व प्रधान ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आज हम सब अमर वीर सपूतों की वजह से पूरी तरह आजाद हैं. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

 

15 अगस्त के झंडारोहण कार्यक्रम में संजय सिंह चौहान, मुन्ना मौर्या, मिठाई, दल्लू नेता, मिनहाज अंसारी, जाकिर हुसैन, अंकित मौर्या, नासिर हुसैन, शमशाद अहमद, आसिफ अंसारी, जावेद अंसारी, सुबोध मौर्य, रामू सिंह तमाम बच्चे व ग्राम सभावासी सहित अमरनाथ यादव,राजकुमार यादव, प्रभु नारायण यादव (विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी चकिया), जितेंद्र वर्मा उपस्थित थे.
[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]