स्वतंत्रता दिवस सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

स्वतंत्रता दिवस सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

 

Uttar Pradesh News In Hindi

 जनपद थाना विभिन्न क्षेत्र के बाजारों व आसपास के क्षेत्रों में पैदल चक्रमण करते हुए स्वतंत्रता दिवस को सकुशल संपन्न कराने के लिए बृहद चेकिंग अभियान, फ्लैग मार्च किया गया. स्वतंत्रता दिवस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए झंडारोहण करें . 

सकलडीहा में फ्लैग मार्च फोटो: pnp
शहाबगंज में फ्लैग मार्च के पहले की तैयारी में पुलिस फोटो:pnp

Purvanchal News Print

सकलडीहा/ शहाबगंज (Chandauli): जनपद में स्वतंत्रता दिवस व मोहर्रम पर्व  के मद्देनजर थानों में पीस कमेटी की बैठकें हो रहीं हैं. वहीं सड़क मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.

 शुक्रवार को सकलडीहा कोतवाली प्रभारी वंदना सिंह की देख रेख में कोतवाली के दरोगा व अन्य पुलिस कर्मियों ने सड़क मार्ग से पूरे बाजार का भ्रमण कर मोहर्रम पर शांति कायम बनाये रखने का संदेश दिया. 

साथ ही 15 अगस्त पर सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करते हुए झंडा फहराने की अपील की गई.

इधर, शहाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय द्वारा शहाबगंज कस्बा बाजार व आसपास के क्षेत्रों में पैदल चक्र अमल करते हुए स्वतंत्रता दिवस को सकुशल संपन्न कराने के लिए बृहद चेकिंग अभियान, फ्लैग मार्च किया. 

 सभी लोगों से यह अपील भी की गई कि स्वतंत्रता दिवस को बगैर भीड़भाड़ के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए झंडारोहण का कार्य करें. वही  बगैर मास्क घूमने वालों के विरुद्ध भी बृहद चेकिंग अभियान चलाया गया. 

दो पहिया व चार पहिया वाहनों को रोक कर बारीकी से चेक किया गया व बगैर मास्क लगाकर आने जाने वालों व पैदल बगैर मास्क पर घूमने वालों के विरुद्ध भी चेकिंग अभियान चलाते हुए उन्हें निःशुल्क मास्क वितरण करते हुए कोरोना महामारी से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया .

साथ ही सख्त हिदायत देते हुए यह भी निर्देशित किया गया कि बगैर मास्क से घूमते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना किया जाएगा व 50 व्यक्तियों के विरुद्ध बगैर मास्क निकलने पर कार्रवाई करते हुए समन शुल्क वसूला गया.  

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक के अलावा सब-इंस्पेक्टर रमेश प्रसाद, उप निरीक्षक आनन्द प्रजापति, जगदीश तिवारी हेड कांस्टेबल बृजराज यादव कांस्टेबल रोहित कुमार व कांस्टेबल रामअवतार के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही.[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]