सोम कुमार बनें चन्दौली बिंद समाज विकास संघ के जिलाध्यक्ष

सोम कुमार बनें चन्दौली बिंद समाज विकास संघ के जिलाध्यक्ष

             चन्दौली: छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले सोम कुमार बिंद को बिंद समाज विकास संघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है.
बिंद समाज विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेषधर बिंद के निर्देश पर सचिव अवधेश कुमार बिंद द्वारा सॉन्ग कुमार बिंद को चंदौली का जिला अध्यक्ष पत्र भेजकर मनोनीत किया है. पत्र के माध्यम से उम्मीद जताया है कि जिला अध्यक्ष की गरिमा को बनाए रखते हुए संघ के माध्यम से तन,मन व धन से समाज के सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. मूल रूप से रेवसा पचफेड़वा निवासी युवा नेता सोम कुमार बिंद एलबीएस पीजी कॉलेज से राजनीति का ककहरा सीखने के बाद काफी लंबे समय से सपा के नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इनकी कर्मठता, जुझारूपन व समाज में लोकप्रियता को देखते हुए बिंद समाज विकास संघ द्वारा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष है.
 [भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]