रक्षा बंधन: हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल कायम कर रही सफ़िया खातून
Harvansh Patel8/03/2020 08:42:00 pm
फोटो pnp: पौधे को राखी बांधते
चन्दौली: पिछले दो दशक से अपने मुंह बोले भाई डॉक्टर बीरेंद्र बिंद को मुस्लिम समुदाय से मिलान करने वाली साफिया खातून रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का काम करते चले आ रहे हैं. यह हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल कायम कर रहा है. सोमवार को भी पहले वृक्ष को राखी बांधकर पर्यावरण के रक्षा का संदेश देने का काम किया. तत्पश्चात साफिया ने भाई वीरेंद्र बिंद को भी रक्षा बांधकर अपने और वृक्ष की रक्षा की कसम दिलाई.
अक्सर सुर्खियों में हिंदू मुस्लिम का विवाह छाया रहता है लेकिन बहुत लोग हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी कायम करने में पीछे नहीं है. इसी तरह अलीनगर निवासी सिस्टर साफिया खातून पिछले 21 वर्षों से लगातार विकास खंड सकलडीहा के डेवढ़ील गांव निवासी पेशे से डॉक्टर वीरेंद्र बिंद को भाई के रूप में स्वीकार कर रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का काम करती चली आ रही है. इससे पूर्व वृक्ष की रक्षा के लिए दोनों मिलकर राखी बांध कर पर्यावरण की रक्षा के लिए भी कसम खाई.यही नहीं, भाई-बहन हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के साथ ही वृक्ष की रक्षा के लिए भी एक मिसाल कायम कर रहे हैं. [भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]