●Chandauli News In Hindi
●सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची थी अलीनगर पुलिस
![]() |
पोल्ट्री फार्म में तोड़फोड़-फोटो |
चन्दौली: यूपी में इस जनपद से अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली हाइवे के पास एक पोल्ट्री फार्म पर मनबढ़ तोङ फोङकर कर पोल्ट्री फार्म को नष्ट कर दिया.
इस दौरान पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों ने इसकी सूचना 112 नंबर व अलीनगर पुलिस को दी.
सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी, तब पीङित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल से जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई. एसपी के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक दबंग पोल्ट्री फार्म को नष्ट कर फरार हो गए थे.
इस बाबत ओल्ड सेन्ट्रल कालोनी निवासी पीङित नवनीत सिंह ने कहा कि चन्द्र शेखर तिवारी से सालाना पचास हजार रुपये पर आठ साल के किराए पर लिया हूं. मनबढ दबंग किराएदारी को फर्जी बताकर खाली कराना चाहते हैं.
इसी बात को लेकर अवांछनीय तत्वों ने गुरुवार को तोड़ फोड़ कर दिया, जिससे मेरा काफी नुकसान हुआ है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार की सुबह मुकदमा पंजीकृत किया गया.
रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली