●Chandauli News In Hindi
सकलडीहा/चन्दौली: जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गोइजर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक शनिवार की देर रात को फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकला फिर अचानक गुम हो गया.
अब 24 घंटे से अधिक बीतने के बावजू अभी तक उस युवक का पता नहीं चला.
![]() |
लापता युवक: फोटो |
कोतवाली पुलिस शक के आधार पर एक युवक से पूछतात के लिये बुला लायी है. खबर है कि चतुर्भुजपुर गोइजर गांव निवासी जयप्रकाश यादव के तीन पुत्र हैं दूसरे नम्बर का पुत्र अनमोल यादव बीए तृतीय वर्ष का छात्र है.
शनिवार की देर रात 8 बजे खाना खा रहा था. इसी बीच एक फोन आया और खाना छोड़कर युवक फोन पर बात करते हुए घर से निकल गया.
देर रात तक घर वापस नही आने पर परिजन परेशान हो गए. रविवार को हर जगह तलाश करने व सोशल मिडिया पर प्रचार प्रसार करने के बाद कोतवाली में अपहरण का आशंका जताते हुए गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कराया है.
इस बाबत कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है. इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ किया जा रहा है.
रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार, ब्यूरो चीफ चन्दौली