सकलडीहा/चन्दौली: जनपद के सकलडीहा विकास खण्ड के चतुर्भुजपुर बाजार में नाली निर्माण व गंदा पानी निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर जलजमाव हुए पानी के बीच खड़ा होकर नारेबाज़ी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि ब्लाक अधिकारियों व चतुर्भुजपुर ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण जल जमाव के बीच आने-जाने को ग्रामीण मजबूर हैं. इसके बाद भी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. ग्रामीणों व व्यापारियों ने चेताया कि अगर जल्द ही नाली निर्माण व पानी निकासी का इंतजाम नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में वे वोट का बहिष्कार करेंगे.
ज्ञातव्य हो कि सकलडीहा तहसील के चतुर्भुजपुर गांव में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से सम्बन्ध बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर,बाबा डगरिया मन्दिर व सकलडीहा रेलवे स्टेशन के साथ क्षेत्रीय बाजार होने के बावजूद यहाँ के गंदा पानी निकास एक समस्या बनी हुई है. अभी तक नाली का निर्माण नहीं हो पाया. जिसके कारण बरसात होने पर जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है. कई बार दुकानदार व ग्रामीणों ने जनपद के उच्चाधिकारियों से शिकायत किया लेकिन अधिकारियों ने उसे अनसुना कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि भोजापुर रेलवे फाटक से अमड़ा तक जाने वाली 19 किलोमीटर की सड़क के बीच यह बाजार है. यहां चौड़ीकरण व नाली निर्माण होना था लेकिन कार्यदायी संस्था व अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां कुछ नहीं हो सका. गंदा पानी निकासी की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने चेताया कि अगर नाली निर्माण व पानी निकासी की व्यवस्था नहीं किया गया तो आगामी चुनाव में वह वोट का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे. विरोध प्रदर्शन में फत्ते यादव, बंसन्त चौहान, द्वारिका यादव, रमेश सिंह,पंकज, टोनी राय, रवि यादव, मुनीब, प्रिंस सहित अन्य रहे.[ रिपोर्ट: Vishal Patel सकलडीहा तहसील ]