मृतक परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव, तहसील प्रशासन उदासीन
8/03/2020 05:23:00 pm
ज्ञातव्य हो कि यहां से 30 जुलाई को 98 लोगों की जांच के लिए चन्दौली जिला अस्पताल द्वारा जांच सैंपल लिया गया था. इस दौरान यहां से एक की मौत हो गई. फिर आज सोमवार को मृतक परिवार के और चार लोग कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. मृतक परिवार व अन्य के साथ अब तक कुल सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक विकास विश्वकर्मा 40 वर्ष उनके पत्नी सहित दो बच्चों को भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक नेवाजगंज में सात करोना पॉजिटिव हो गए हैं. यहां के ग्राम प्रधान कहना है कि इसके बाद भी चकिया तहसील प्रशासनिक अब तक नेवाज गंज में कुछ ऐसी व्यवस्था नहीं की गई जिसे कोरोना को लेकर रोकथाम की जा सके. [ रिपोर्ट: भूपेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंदौली, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट]
Tags