●आईपीएफ व मजदूर नेता अजय राय ने दी श्रद्धांजलि, कहा-"हमने अपना गार्जियन खो दिया"
चन्दौली: पिछले दिनों जनपद के चकिया तहसील के ग्राम सभा बरहुआ के भूतपूर्व प्रधान व कर्मठ कम्युनिस्ट पार्टी के पुरोधा रामनंदन मौर्य के आकस्मिक निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक दौड़ आज भी है. श्रद्धांजलि देने के लिए लोग उनके घर पर पहुँचने लगे. आईपीएफ व मजदूर नेता अजय राय ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भूतपूर्व प्रधान व कर्मठ कम्युनिस्ट पार्टी के पुरोधा रामनंदन मौर्य का निधन, क्षेत्र में शोक की लहरपार्टी पत्रिका लोक लहर को हर कामरेड को पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते थे और समय से पार्टी पत्रिका का पैसा इकट्ठा कर दूसरी अंक छपने के लिए जाए, इसमें जी जान से लगे रहते थें.
नये कामरेड के लिए वह प्रेरणा श्रोत थें. उनकी एकाएक निधन हो जाने से हमें बहुत ही कष्ट हुआ हैं. वह मेरे लिए प्रेरणा देने व उर्जा का संचार करनेवाले कामरेड थे.
हमने अपना एक शुभचिंतक - गार्जियन खो दिया. हर समय माकपा दफ्तर में जाने पर उनके द्वारा बनायी जाने वाली चाय की हर समय याद आएगी. श्री राय कहते हैं कि वे एक कामरेड की
तरह सहीं रास्ता भी दिखाते थे और एक गार्जियन की तरह हमें और हमारी पत्नी को किसी गलती पर डाटते भी थें.
शाम को जब डाक्टर गीता शुक्ला के यहां बैठकी लगती तो उसमें बड़ा उनके तरफ से जो हमें प्यार, सुझाव मिलता था उससे अब हम वंचित रह जायेंगे.
[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]