प्रशांत भूषण के अवमानना के नाम सजा देने की सुप्रीम कोर्ट की कोशिश लोकतंत्र के लिए अशुभ : अजय राय

प्रशांत भूषण के अवमानना के नाम सजा देने की सुप्रीम कोर्ट की कोशिश लोकतंत्र के लिए अशुभ : अजय राय


●Uttar pradesh News In Hindi         

●आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के नेता  गांधी प्रतिमा के नीचे बैठक कर हाथ में पोस्टर लेकर हम प्रशांत भूषण के साथ हैं.. बोल लब तेरे आजाद है.. हम हर हाल में बोलेगें..लोकतंत्र की रक्षा के लिए 


विरोध दर्ज कराते आईपीएफ नेता फोटो:pnp

●Purvanchal News Print

 चकिया /चन्दौली: प्रशांत भूषण के अवमानना वाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के लिए पूर्व से निर्धारित 20 अगस्त 2020 को लेकर देश भर में आयोजित प्रतिवाद के तहत चकिया गांधी पार्क में गांधीजी की प्रतिमा के नीचे बैठक कर विरोध दर्ज कराया. 

इसकी अगुवाई करते हुए आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के नेता अजय राय ने हाथ में पोस्टर लिए हुए थे जिस पर लिखा था"हम बोलेगें... हम प्रशांत भूषण के साथ हैं व कोर्ट द्वारा प्रशांत भूषण को सजा देना लोकतंत्र के लिए अशुभ हैं" चकिया में सड़क पर उतर कर विरोध  दर्ज कराया. 

इस विरोध में उन्हें छात्र, युवा, महिला, अधिवक्ता सहित अन्य नागरिक समाज के लोगों का समर्थन भी मिला.

आईपीएफ नेता अजय राय ने कहा कि हम बोलेंगे...हम प्रशांत भूषण के साथ हैं....  बोल की लब आज़ाद है तेरे! संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा के लिए किसी भी लोकतंत्र के भीतर खुली आलोचना जरूरी है. 

संवैधानिक व्यवस्था को बचाने का काम निजी और प्रोफेशनल दोनों स्तर पर होना चाहिए. प्रशांत भूषण का ट्वीट उस दिशा में एक छोटा सा प्रयास है, सलाम !

लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठ खड़े हुए अभूतपूर्व जनसमर्थन, लड़ाकू जनभावना और प्रशांत के अदम्य साहस को अटॉर्नी जनरल अर्थात केंद्र सरकार के वकील के के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से प्रशांत भूषण को सजा न देने की अपील की है. उनकी सजा का फैसला दो दिन के लिए टाल दिया गया है.

चन्दौली जनपद के बलिया कला, नौगढ़, रसिया, सैदूपुर, सकलडीहा, शहाबगंज, में प्रतिवाद दर्ज कराया गया. 

कार्यक्रम का युवा मंच के प्रभारी आलोक राजभर, महिला की तरफ से गीता राय, मजदूर किसान मंच के जिला सह संयोजक रामेश्वर प्रसाद, आदिवासी नेता गंगा चेरो, मारकण्डे राम, राममुरत पासवान, रामकुमार राय, धरमेन्द्र कुमार सिंह एड. अमर बहादुर चौहान,बेचई कुशवाहा ने नेतृत्व किया.