●Bihar News In Hindi
एक व्यक्ति बाहर से कोरोना पॉजिटिव अपने गांव पहुंचा है. सरकार गांव-गांव जाकर लोगों का कोरोना जांच करने की बात कर रही है वहीं दुर्गावती स्वास्थ्य विभाग सूचना देने के बाद भी जांच करने में आनाकानी कर रहा है.
●Purvanchal News Print
दुर्गावती (कैमूर): दुर्गावती प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के रवैए से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा.
इसका मुख्य कारण दुर्गावती प्रखंड के एक गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को बाहर से आने की खबर मिल रही है. मरीज स्वयं बता रहा है कि वह कोरोना पॉजिटिव है.
इस विषय की जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य विभाग दुर्गावती के चिकित्सा प्रभारी शांति राम माझी को दी गयी तो उनके द्वारा मरीज को स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर जांच कराने की बात कही गई.
जिसे लेकर ग्रामीण जनता में काफी आक्रोशित हैं. कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही उस मरीज को कोई भी अपने साथ लाकर जांच कराने से डर रहा है.
इस संदर्भ में बृहस्पतिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती अशोक कुमार से बात कर समस्या से अवगत कराया गया.जिस पर उन्होंने स्वास्थ विभाग को वहां भेजने का आश्वासन दिया.
बिहार सरकार जहां एक तरफ गांव-गांव जाकर लोगों का कोरोना जांच करने की बात कर रही है वहीं दुर्गावती स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना देने के बाद भी जांच करने में आनाकानी कर रही है.
मामला दुर्गावती प्रखंड के एक गांव का है जहां एक दरोगा उत्तर प्रदेश के मऊ जिला में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था. वहां पर उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह निजी साधन द्वारा बुधवार की रात अपने पैतृक गांव चला आया.
घर आने के बाद उसने अपने को कोरोना पॉजिटिव होने की बात परिवार वालों को बताई. इसके बाद परिवार के सदस्यों के द्वारा इसकी जानकारी स्वास्थ विभाग दुर्गावती को दी गई,
लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोई पहल नहीं की गई। इसके बाद लोगों ने इस समस्या से मुखिया जनप्रतिनिधि को अवगत कराया.
जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता के सूचना देने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच कराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
स्वास्थ्य विभाग की इस नाकाम रवैए को देखते हुए जनप्रतिनिधि ने इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात किया. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज आने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव में भय का माहौल बना हुआ है.
क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी: शांतिकुमार माझी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि टीम को बोल दिया गया है, स्वास्थ्य टीम जाकर जांच करेगी.
रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा