दुर्गावती: मजदूरी में कटौती से आक्रोशित क्वारंटाइन सेंटर की रसोइयां प्रखंड परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

दुर्गावती: मजदूरी में कटौती से आक्रोशित क्वारंटाइन सेंटर की रसोइयां प्रखंड परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

 ●Bihar News In Hindi

 दुर्गावती क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों को चिन्हित कर बने कोरोना क्वारंटाइन सेंटर में क्षेत्रीय महिलाएं अपना जान जोखिम में डालकर प्रवासी मजदूरों को खाना बनाकर खिलाने का काम करती थीं उनकी मजदूरी में प्रखंड पदाधिकारियों कटौती किया तो वे आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया. 

प्रदर्शन करती महिलाएं , फोटो: pnp

●Purvanchal News Print

दुर्गावती (कैमूर): कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में जबरदस्त लॉक डाउन कर दिया गया था. 

विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर अपने घर वापस होने लगे थे, जहां शासन प्रशासन के द्वारा दुर्गावती क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों को चिन्हित कर क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था. 

जिसमें कुछ क्षेत्रीय महिलाएं अपना जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लड़ते हुए प्रवासी मजदूरों को खाना बनाकर खिलाने का काम करती थीं जिनकी मजदूरी दुर्गावती के प्रखंड पदाधिकारियों द्वारा कटौती की गई है तो वे भड़क गई और दुर्गावती प्रखंड परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा के बाद विरोध प्रदर्शन किए.     

क्या कहती हैं रसोईया: पूनम देवी धनवर्ता कुंवर रीता देवी ललिता देवी उर्मिला देवी प्रमिला कुंवर राधिका कुंवर अनवरी खातून विनीता देवी आशा देवी तारा देवी कलावती कुंवर दुलारी देवी आदि लोगों ने बताया कि सरकार की तरफ से क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना बनाने वाली रसोईया को खाते में पैसा भेजने का आश्वासन दिया गया था और प्रतिदिन का मजदूरी ₹283 देना तय हुआ था. लेकिन उसमें कटौती करके राशि वितरण किया जा रहा है. 

रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा