●कहीं सारा खेल मैनेजर का तो नहीं, चर्चाओं का बाजार गर्म
●Bihar News In Hindi
जब कुछ दिनों पहले ही बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में खाद नदारद थी तो लाखों की डीएपी खाद चोरी कहां से हो गई, मैनेजर की तहरीर पर दुर्गावती पुलिस जांच में जुट गई है.
●Purvanvhal News Print
दुर्गावती(कैमूर): दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत ग्राम भेरियाँ मौजा में स्थित बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र से रविवार की रात में गोदाम का ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए की डीएपीखाद को चोर उठा ले गए.
जिस संबंध में केंद्र प्रबंधक ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है. रविवार की रात में गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.
सोमवार की सुबह मैनेजर विकास कुमार जब गोदाम पर पहुंचे तो देखा की गोदाम के शटर का ताला टूटा हुआ है. और फिर अंदर घुसने के बाद पाया कि लगभग ढाई लाख रुपए की डीएपी खाद चोरी कर ली गई है.
इस घटना की सूचना स्थानीय थाना प्रभारी को दी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर जाकर घटना का मुआयना किया और जांच में जुट गई.
बिस्कोमान के मैनेजर ने बताया कि पिछले 3 दिनों से देखरेख करने वाले भी छुट्टी पर चले गए थे.
जिसके कारण चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे दिया. इधर, चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पिछले कुछ दिनों से बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में खाद की किल्लत बनी हुई थी, लेकिन अचानक चोरी की घटना को सुनकर अवाक रह गए हैं कि इतनी मात्रा में खाद कहां से आ गई.
लोगों में चर्चा है कि मामला घालमेल का भी हो सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी मात्रा में डीएपी खाद की चोरी कैसे हुई क्योंकि दुर्गावती क्षेत्र के आसपास खाद की दुकानों पर इफको की डीएपी नहीं बेची जाती है.
इसके बावजूद भी रात्रि के समय में भारी मात्रा में डीएपी की चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है. इन दिनों दुर्गावती थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं.आए दिन चोरी की घटनाएं देखी जा रही हैं.
रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा