आगामी सप्ताह में हल्की वर्षा होने के साथ बादल छाये रहने के आसार

आगामी सप्ताह में हल्की वर्षा होने के साथ बादल छाये रहने के आसार

●Uttar Pradesh  News In Hindi 

सोशल मीडिया, फोटो:pnp

चन्दौली/लखनऊ:

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्रारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में हल्की वर्षा होने के साथ ही साथ बादल छाये रहने के आसार है.

 औसत अधिकतम तापमान 30.0 से 35.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 24.0 से 26.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 75 से 85 % के मध्य तथा सामान्य से तेज गति से अधिकतर पूर्वी - दक्षिण दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है.

यह जानकारी कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने दी है. 

Report: Purvanchal News Print.