●Chandauli News In Hindi
सकलडीहा/चन्दौली: जनपद के विकास खंड सकलडीहा के जलालपुर गांव में बुधवार की रात बरसात में विकलांग राजकुमार का कच्चा मकान धराशाई हो गया. अब वह खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है.
![]() |
बारिश में कच्चा मकान धराशायी, खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हुआ विकलांग राजकुमार फोटो-pnp |
उसमें रखा घर गृहस्थी का सामान भी नष्ट हो गया. संयोगवश परिवार के किसी भी सदस्य को चोट नहीं आयी.
क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही बरसात के कारण गांव में कच्चा मकान, झोपड़पट्टी गिरने का सिलसिला जारी है. इसी तरह बीती रात जलालपुर गांव निवासी विकलांग दलित राजकुमार का कच्चा मकान उस समय धराशाई हो गया.
जब पूरा परिवार उसी मकान में सो रहा था. हालांकि आवाज सुनकर सभी लोग बाहर भाग खड़ा हुए. जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि घर में रखा घर गृहस्थी का सारा सामान सब कर नष्ट हो गया.
एक महीना पूर्व इसी गांव के महंगी प्रसाद का भी घर धराशाई हो गया था. जिससे अब यह दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. ग्रामीणों ने दोनों परिवार को आवास मुहैया कराने की मांग की है.
इधर, पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली ने मुख्यमंत्री योगी व चन्दौली जिलाधिकारी से प्रार्थना किया है कि राजस्व विभाग को मौके पर भेजकर रिपोर्ट के आधार पर तत्काल विकलांग राजकुमार को सरकारी आवास आवंटित किया जाए.
★रिपोर्ट By :vishal patel