●Chandauli News In Hindi
चन्दौली: धान का कटोरा कहे जाने वाले जनपद में एक पखवारे से किसान यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं. इस परिस्थिति के बावजूद न तो सरकार ध्यान दे रही है और न ही अधिकारी. यहां के नेता मस्त पड़े हुए हैं.
अब किसानों में आक्रोश बढ़ने लगा है. कभी भी सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन कर सकते हैं.
![]() |
फ़ोटो:सोशल मीडिया |
उस वक्त भी किसानों को डीएपी खाद की किल्लत से दो-चार होना पड़ा था. जबकि अब यूरिया खाद की जरूरत है तो समितियों से यूरिया खाद गायब है.
जबकि किसान खाद के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. बहुत से जगहों पर तो कालाबाजारी कर ऊँचे दामों पर यूरिया खाद बेची जा रही है.
इस पर भी विभागीय अधिकारी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. वही विभागीय अधिकारियों द्वारा वाराणासी शिवपुर में रैक लगने का इंतजार किया जा रहा है.
जबकि रैक पॉइंट चंदौली जनपद के सरेसर में बनाया गया है। बावजूद इसके यहां पर खाद नहीं उतारी जा रही है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
किसान नेता केदार यादव, राजकुमार पप्पू ,प्रदीप गोंड, सूबेदार सिंह ,उमाशंकर ड्राइवर, रवि शंकर यादव आदि किसानों ने चेताया कि जल्द यूरिया खाद समितियों पर नहीं पहुंचाया गया तो किसान सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार/उमाशंकर मौर्य