मन्निपुर गांव के मुख्य मार्ग के कीचड़ की ग्रामीणों ने की साफ- सफाई, जनप्रतिनिधि बने मूकदर्शक
Harvansh Patel8/10/2020 07:13:00 pm
सफाई करते ग्रामीण फोटो:pnp
दुर्गावती (कैमूर): जनपद के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत ग्राम मन्नीपुर के मुख्य मार्ग पर वर्षों से जलजमाव व कचरा बना रहता है, जिससे ग्रामीणों को रास्ता चलना दूभर हो गया है. क्या कहते हैं ग्रामीण: गांव के आनंद पांडे , वकील पांडे अरविंद पांडे, जीतन पांडे, भीम यादव, दुखंती शर्मा, रंजे शर्मा, दीपक शर्मा, अभिनंदन पांडे, नीरज पांडे,घुरफेकन यादव, टेंगरी यादव, मिठाई यादव, मोती शर्मा, सुदामा शर्मा, बुचुन पांडे, रविकांत पांडे, छोटू यादव आदि लोगों ने बताया कि बारिश का मौसम हो या फिर गर्मी का गांव के सभी घरों का पानी मुख्य मार्ग पर ही बहता है. सड़क और नाला का निर्माण नहीं होने के कारण आए दिन बरसात के मौसम में जलजमाव व कीचड़ लगा रहता है. मुखिया एवं सरपंच से जल नल योजना के तहत गली का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगा चुका है. लेकिन प्रतिनिधि नजरअंदाज करते रहे और नहीं बन पाया गांव में सड़क और नाला.जिससे गांव के लोगों को कीचड़ युक्त गलियों में प्रतिदिन आना जाना पड़ता है. जिससे लाचार एवं विवश होकर ग्रामीण खुद साफ सफाई करने का निर्णय लिया और सोमवार की दोपहर स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग के कीचड़ को खुद सफाई किया और कहां की उक्त गांव का मुख्य मार्ग पर सड़क का निर्माण नहीं होता है तो बाध्य एवं विवश होकर जन आंदोलन करेंगे. रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा