दुर्गावती (कैमूर): बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार गेट में एफसीआई का गेहूं लोड कर ट्रक प्रखंड परिसर में प्रवेेेश कर रहा था कि फिल्मी स्टाइल की तरह दोनों पिलर उखाड़ते हुए ट्रक कुछ दूर आगे बढ़ गई. इस दृश्य को देखकर आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीण जनता की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और वहां अफरा-तफरी मच गया. ट्रक चालक डरे सहमे गाड़ी खड़ा कर साइड हो गया. यहां घंटों तमाशा बना रहा. उसके बाद प्रखंड कार्यालय पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों की मदद से जेसीबी क्रेन के द्वारा ट्रक के ऊपर फंसा हुआ द्वार गेट को तोड़ कर उतारा गया. रिपोर्ट:संजय मल्होत्रागेट में फंसा ट्रक फोटो: pnp