●Chandauli News In Hindi
चकिया(चन्दौली): मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय व आइपीएफ के विनोद कुमार चौहान ने नेतृत्व सोमवार को चकिया के गांधी नगर में शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा के नीचे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में देश में जन आवाज बन चुके प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट की अरूण मिश्रा बेंच द्वारा दोषी करार देकर आज एक रूपये का दण्ड देने व इसे न चुकाने पर तीन महीने की जेल और 3 साल तक वकालत पर रोक की सजा सुनाने के प्रति विरोध दर्ज कराया गया .
कार्यक्रम में साथ में मेला पासवान, राममुरत पासवान, मारकण्डे राम, दिलीप कुमार सहित कई लोग शामिल रहें. कार्यक्रम में सभी
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के बैनर लिए हुए थे जिस पर लिखा हुआ था...
बोल की लव आजाद हैं तेरे,
हम बोलेंगे कि
प्रशांत को सजा देना लोकतंत्र के लिए खतरा है
हम बोलेंगे कि
न्याय के लिए बोलना अपराध नहीं है
हम बोलेगें
काले क़ानून के खात्मे के लिए
हम बोलेंगे
सामजिक राजनीतिक बंदियों की रिहाई के लिए
हम बोलेंगे
जीने के अधिकार के लिए
हम बोलेंगे
स्वस्थ शिक्षा और रोजगार के लिए
हम बोलेंगे
बढ़ती मंहगाई के खिलाफ़
हम बोलेंगे
कारपोरेट के खिलाफ
हम बोलेंगे
दुनियाँ में शांति के लिए
हम बोलेंगे
बराबरी के अधिकार के लिए.
रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली