● Chandauli News In Hindi
इलिया/चन्दौली: जनपद के इलिया थाना क्षेत्र के घोड़सारी गांव में सोमवार को दिन में दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फांसी का फंदा लगाकर पंखे के सहारे लटकर विवाहिता निशु गुप्ता (23) की मौत हो गयी.
इस मामले में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया.
![]() |
घटना स्थल का मुआयना करती इलिया पुलिस |
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया.
चंदौली कस्बा निवासी स्वर्गीय श्री प्रकाश गुप्ता की पुत्री निशु गुप्ता का विवाह दो वर्ष पूर्व घोड़सारी गांव निवासी जीतन गुप्ता के पुत्र परमेश्वर गुप्ता के साथ हुआ था.
मृतका निशा गुप्ता के चाचा सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विवाह के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा पुत्री निशु को दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित किया जाता रहा है.
दहेज में बाकी सामान दिये जाने के बाद भी परिवार के लोगों द्वारा उसे मारा-पीटा जाता रहा है.
घटना के पूर्व भी पुत्री निशा को परिवार के लोगों ने मार पीटकर उसकी हत्या करने की कोशिश किया था.
विवाहिता के मायके वाले उसके चाचा सत्य प्रकाश गुप्ता का आरोप है कि घटना के बाद परिवार के लोगों द्वारा पुत्री की मृत्यु की सूचना नहीं दी गई,
बल्कि रिश्तेदारों द्वारा सूचना मालूम होने पर वह मौके पर पहुंचे. जहां पर फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या की बात कही जा रही थी.
जबकि फांसी के फंदा से लटकने से जमीन की दूरी महज साढे चार फीट थी, तथा मृतका के बाएं हाथ पर चोट का निशान भी है.
जिससे प्रतीत होता है कि घटना के बाद आत्महत्या का मामला बनाने के लिए पंखे के सहारे साड़ी गले में लपेट कर उसे लटका दिया गया था.
पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.
रिपोर्ट By: उमाशंकर मौर्य