●Chandauli News In Hindi:
अलीनगर (चन्दौली): थाना क्षेत्र के भुपौली चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पटेल ने अभियान के तहत बिना मास्क चल रहे युवकों को मास्क वितरित कर जागरूक किया.
फोटो: युवकों को मास्क बांटते चौकी प्रभारी भुपौली
कहा- कोरोना काल में मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि दर्ज हो रही है, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग मास्क पहनने में अपना बेइजती महसूस कर रहे हैं. जिसका खामियाजा हो रहा है कि संक्रमण एक दूसरे में फैलता जा रहा है.
इसके रोकथाम के लिए हम लोग एक अभियान के तहत लोगों में मास्क का वितरण कर जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
इस तरह का अभियान हम लोगों द्वारा निरंतर चल रहा है.कभी चेकिंग के माध्यम से भी चालान कर हिदायत देने का काम किया जा रहा है.