सकलडीहा व कुछमन में भांग की दुकानों पर धड़ल्ले से गांजे की बिक्री

सकलडीहा व कुछमन में भांग की दुकानों पर धड़ल्ले से गांजे की बिक्री

●Chandauli News In Hindi

चन्दौली: अवैध मदिरा की तस्करीऔर बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा जगह-जगह छापेमारी किया जा रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही कहे या मिलीभगत के कारण खुलेआम गुमटी में गांजा की बिक्री हो रही है. 

फोटो: ऐसे होता है खेल

जबकि डीएम व एसपी ने भांग की दुकानों पर भी गांजा की बिक्री नहीं होने की हिदायत दी थी.

पिछले महीने प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर अवैध तरीके से बेचे जा रहे गांजा और मदिरा पर रोक लगाने की कवायद की गई थी.

 कुछ लोगों को पकड़ा भी गया था, लेकिन बहुत से जगहों पर अभी भी खुलेआम गांजा की बिक्री करते देखा जा सकता है, कमोवेश यही हालात कुछमन रेलवे फाटक के पास देखने को मिल रहा है. 

जहां प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के कारण खुलेआम गुमटी में गाजा की बिक्री की जा रही है. सूत्रों की मानें तो ताराजीवनपुर भांग की दुकान की शाखा खोलकर दोनों जगह पर खुलेआम गाजा बेच रहा है.

यही हाल सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास की भी बतायी जाती है. जिसका सेवन नाबालिक बच्चे व छात्र भी कर रहे हैं. 

इस संबंध में पूछे जाने पर आबकारी इंस्पेक्टर सकलडीहा गौरव सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसी कोई शिकायत है तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी.