चन्दौली: कालाबाजारी व मिलावट की शिकायत पर खाद की दुकानों में छापेमारी

चन्दौली: कालाबाजारी व मिलावट की शिकायत पर खाद की दुकानों में छापेमारी

Uttar pradesh News In Hindi

डीएम चन्दौली की गठित टीम ने 14 दुकानों से लिए खाद के सैम्पल, आठ के खिलाफ नोटिस जारी

सोशल मीडिया, फोटो:pnp



          Chandauli: शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा गठित की गई अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को जनपद में खाद की दुकानों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया. 

जिनमें कुल 32 खाद की दुकानें अधिकारियों के लपेटे में आई हैं. इनमें 14 दुकानों का सैंपल लिया गया जिसकी प्रयोगशाला में जांच कराई जायेगी. 

जबकि आठ दुकानों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है. खबर है कि जनपद चन्दौली में खाद की कालाबाजारी व मिलावट की शिकायतें लगातार मिल रही थीं.

वही कल कांग्रेस की यूपी प्रभारी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भी प्रदेश में खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने की मांग की थी.

इस क्रम में UP CM Yogi adityanath ने तत्काल प्रदेश के सभी जनपदों में खाद की किल्लत से उत्पन्न कालाबाजारी पर रोक लगाने के निर्देश प्रमुख सचिव को दिए थे.

 बताते हैं कि चन्दौली में खाद की दुकानों पर डीएम द्वारा गठित टीम की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा, बावजूद अभी तक एक भी दुकानदार के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं दिख रही है.

 एक अधिकारी ने बताया कि खाद की दुकानों से सैंपल लिए गए हैं. उसकी जांच के बाद रिपोर्ट आने और नोटिस के दायरे में आने वाले खाद विक्रेताओं द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने के बाद दुकानों के लाइसेंस निरस्तीकरण करने व आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू होगी.