●Uttar pradesh News In Hindi
"सबका साथ सबका विकास का नारा लगाते-लगाते यूपी सरकार एक विशेष जाति के लिए काम करने लगी, यूपी में किसी जुर्म के खिलाफ बोलना अपराध हो गया है."
![]() |
आप पार्टी सांसद संजय सिंह फोटो: pnp |
●Purvanchal News Print
Lucknow : आम आदमी पार्टी (aap) सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की 24 करोड़ों की जनता को जाति विशेष की हिमायती सरकार की जरूरत नहीं है बल्कि सब वर्गों के हित चाहने वाली सरकार की आवश्यकता है.
रविवार को वे लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार ने यूपी के अलग-अलग जिलों में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़े: भाजपाइयों ने युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को किया नमन
लखनऊ स्थित आम आदमी पार्टी का कार्यालय भी बंद करा दिया गया. उनका जुर्म क्या है? सच तो यह है कि उनका अपराध है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के उत्पीड़न के खिलाफ मुद्दा उठाया तो योगी ने अपनी पुलिस से मुकदमा दर्ज करवा दिया.
क्या यही सबका साथ सबका विकास है. अब वह समय आने ही वाला है जब एक जाति की हिमायती बनी सरकार को आम आदमी यूपी में नकार देना चाहेगा. खबर स्रोत: न्यूज एजेंसी व अन्य