इटावा में छात्रों ने दबंग की दहशत से फांसी लगाकर दे दी जान

इटावा में छात्रों ने दबंग की दहशत से फांसी लगाकर दे दी जान

●Uttar Pradesh News In Hindi

कांग्रेस का आरोप हत्या की तहरीर को पुलिस ने आत्महत्या में बदलवाया

इटावा/लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में उसराहार इलाके के महुआ गांव में दो स्कूली बच्चों ने एक दबंग द्वारा जान से मारने की धमकी देने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.बुधवार को उनका शव एक पेड़ से टंगा पाया गया.

 फोटो- सोशल मीडिया

 

पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अलावा अनुसूचित जाति के तहत एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वही चर्चा है कि दो स्कूली छात्रों ने आत्महत्या नहीं की है वरन उनकी हत्या की गई है.

 कांग्रेस का आरोप हत्या को आत्महत्या में बदलवाई पुलिस ने तहरीर 

इटावा जिले के थाना उसराहार इलाके में दो स्कूली छात्रों के शव पेड़ पर टंगे मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरोप है कि पुलिस ने हत्या की तहरीर को जबरन आत्महत्या में बदलवा दिया है.

 ऊपर से पीड़ित पक्ष को भी जेल में बंद कर देने की धमकी दी गयी थी. इटावा जनपद में महुआ गांव में दो स्कूली छात्रों के शव पेड़ में टंगे हुए मिलने की खबर के बाद जब कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और परिजनों ने पुलिस के कारनामे की सारी कहानी कांग्रेस के नेताओं के सामने व्यक्त की. हालांकि , इस मामले में पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.