Chandauli: पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने एक उप निरीक्षक को किया लाइन हाजिर, दस पुलिस कर्मी हटाये गए

Chandauli: पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने एक उप निरीक्षक को किया लाइन हाजिर, दस पुलिस कर्मी हटाये गए

●Uttar Pradesh News In Hindi

चन्दौली: जनपद में धीना थाना क्षेत्र में ओवर लोड वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने महुजी चौकी प्रभारी अवधविहारी यादव को लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं दस पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण हो गया है.

 

पुलिस कप्तान चंदौली :हेमंत कुटियाल, फोटो- सोशल मीडिया






                                               जनपद में ट्रकों से अवैध वसूली का मामला थम नहीं रहा. इस मामले में सख्ती बरतते हुए एसपी चन्दौली ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. खबर है कि अवैध वसूली के मामले में एसपी ने धीना थाना क्षेत्र के महुंजी पुलिस चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया वहीं यहां से दस पुलिस कर्मियों को हटा दिया है.

 यह कार्रवाई तब की गई जब सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बीते दिनों डीएम व एसपी से ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग किया था.

सनद रहे कि ओवरलोड वाहनों से पैसा वसूलने के आरोप में धीना पुलिस ने पूर्व में गाजीपुर के युवकों को जेल भेज चुकी हैं. जबकि यहां की पुलिस खुद ओवरलोड वाहनों से वसूली में लिप्त रही और जब यह शिकायत ऊपर आला अफसरों तक पहुंचते ही एसपी चन्दौली ने एक उपनिरीक्षक समेत दस पुलिस कर्मियों पर गाज गिरा दी है. एसपी चन्दौली की इस सख्ती से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है.

पुलिस विभाग में लाइन हाज़िर होने का कोई फर्क नहीं पड़ता

पुलिस विभाग में लाइन हाजिर की बात करें तो यहां उनके सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. पुलिस कर्मी, दरोगा या अन्य के लाइन हाजिर होने का पुलिस मैनुअल में कोई कोई नियम नहीं है. यही नहीं लाइन हाजिर होने पर दुबारा तैनाती में समय का भी कोई नियम नहीं है. असल में लाइन हाजिर को सजा की श्रेणी में रखा ही नहीं गया है. क्यूंकि पुलिस विभाग में किसी भी नजरिये से लाइन हाजिर होने पर नुकसान नहीं होता है. कभी-कभी तो यह सजा विभागीय कर्मी के लिए मजा बन जाता है. इस कार्रवाई में थाना व चौकी से सीधे पुलिस लाइन में चला जाता है.           दरअसल में पुलिस विभाग में यह व्यवस्था आम जनता व नेताओं को खुश करने के लिए अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही है, जिसे हर आला अफसर को करना पड़ता है. यह कार्रवाई अधिकारियों के लिए सकून देने वाला होता है.