"पार्टी मुझे टिकट दे या न दे, चारों विधानसभा सीटों को बहन मायावती जी की झोली में डालने का संकल्प"

"पार्टी मुझे टिकट दे या न दे, चारों विधानसभा सीटों को बहन मायावती जी की झोली में डालने का संकल्प"

बहुजन नेता प्रमोद उर्फ पप्पू सिंह ने किया कार्यालय का उदघाटन

●Bihar News In Hindi

दुर्गावती (कैमूर): रविवार की दोपहर 1:00 बजे दुर्गावती बाजार में बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन केक काटकर प्रमोद उर्फ पप्पू सिंह ने किया. इस मौके पर कहा- "पार्टी मुझे टिकट दे या न दे, चारों विधानसभा सीटों को बहन मायावती जी की झोली में डालने का संकल्प"

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साथ में झंडा और बैनर लिए अपने पार्टी के नेता का सुबह 10:00 बजे से ही बेसब्री से आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह कार्यालय पहुंचे पार्टी के लोगो ने जिंदाबाद के नारे लगाए. 

चुनाव के नजदीक आने के संभावना से विभिन्न पार्टी के लोग एक-एक करके अपना कार्यालय खोलने का काम कर रहे है ताकि क्षेत्र से आने वाले बाजारवासियों और क्षेत्रवासियों से संपर्क हो सके. 

कार्यालय के उद्घाटन के बाद अपने भाषण में उन्होंने कहा कि हम सभी अपने अपने क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के मुखिया बहन मायावती के हाथों को मजबूत करने के लिए लग जाना चाहिए और हमें आशा है कि आप सबों का मेहनत इस बार रामगढ़ विधानसभामें रंग लाएगा.

 जिससे यहां से प्रत्याशी को चुनाव जीता कर हम लोग बहन मायावती के हाथों को मजबूत कर विधानसभा में अपने प्रत्याशी को भेजने का काम करेंगे.

 जब पप्पू सिंह से पूछा गया कि क्षेत्र में कई संभावित उम्मीदवार हैं तो क्या आप को टिकट मिलेगा तो उन्होंने बताया कि मैं पार्टी का सेवक हूं और जिले में पार्टी के दुर्दिन अवस्था से लेकर आज तक पार्टी तथा सर्वजन समाज का सेवा करते आया हूं और करता रहूंगा. 

" चाहे पार्टी मुझे टिकट दे या ना दे, यह हमारा पार्टी के प्रति संकल्प है. टिकट का फैसला बहन मायावती जी को करना है उनका फैसला सर्वोपरि है. वह जिसे भी कैमूर जिले के विधानसभाओं में टिकट देगी हमारा विधानसभा रामगढ़ हो या अन्य हम लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना है. पार्टी में आए हुए नए लोगों का स्वागत है. हमारे लिए सभी समान   हैं "

यदि पार्टी हमको नहीं टिकट देकर किसी भी नए चेहरे को टिकट देती है तो ऐसी स्थिति में भी मैं उन लोगों के साथ रहकर जीत दिलाने के लिए कमर कस कर तैयार हूं. 

जिस वृक्ष को हमने जिले में लगाया है उसे घटने और बंटने नहीं दूंगा. यह मेरा संकल्प है. यदि कोई ऐसा समझता है कि दूसरे किसी को टिकट मिलता है तो पप्पू सिंह विरोध करेंगे तो ऐसा मेरी नियत नहीं है और मेरे सिद्धांत में चारों विधानसभाओं पर बहुजन समाज पार्टी का झंडा लहराएगा.

 यह मेरा वादा है. इस वादे के साथ बहन मायावती को कैमूर जिले के चारों विधानसभा में जीत दिलाकर तोहफे के रुप में दूंगा. मतदाताओं से एक अपील मैं जरूर करूंगा कि अफवाहों से दूर रहे पार्टी के अंदर ना कहीं तनाव है और ना ही कहीं विरोध. 

जिसे भी पार्टी टिकट दे आप सभी लोग मिलकर उसे विजई बनाने के लिए दिन रात एक कर दे. ताकि यह भ्रम लोगों के दिमाग से मिट जाए. 

रिपोर्ट By: संजय मल्होत्रा