Chandauli: युवती के अपहरणकर्ता युवक को पुलिस ने बाइक के साथ धर दबोचा, भेजा जेल

Chandauli: युवती के अपहरणकर्ता युवक को पुलिस ने बाइक के साथ धर दबोचा, भेजा जेल

●Chandauli News In Hindi

सकलडीहा/चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में सकलडीहा कोतवाली पुलिस इन दिनों एक्शन में आ गई है. नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी वंदना सिंह के आने के बाद से ताबड़तोड़ कई घटनाओं का खुलासा हुआ है.

सांकेतिक फोटो:सोशल मीडिया
                                                खबर है कि बीते दिनों एक अपहृत युवती के मामले में कोतवाली पुलिस ने युवक को बाइक के साथ पौनी गांव के समीप से धर दबोचा. पुलिस की सक्रियता से अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया गया है.

बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक युवक ने उसी गांव के एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया था. परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. 

कोतवाल वंदना सिंह के निर्देश पर नईबाजार चौकी प्रभारी मकसुदन राय पुलिस फोर्स के साथ युवक को पौनी गांव के समीप अपहृत युवती के साथ अपहरणकर्ता युवक को  पकड़ने में कामयाब हो गए. 

पकड़े गये युवक के पास से बाइक भी बरामद किया गया है. इस बाबत कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ कोतवाली में एक युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. 

नईबाजार पुलिस चौकी प्रभारी के सहयोग से सकुशल अपहृत युवती को बरामद करते हुए अपहरणकर्ता युवक को पकड़कर जेल भेज दिया गया है. 

साथ ही बाइक को सीज कर दिया गया है. यह बाइक उसी अपहरणकर्ता युवक की है, जिस पर बैठा कर युवती को भगा ले गया था.