 |
प्रदर्शन करते ग्रामीण फोटो: pnp |
चन्दौली: जनपद का कोई ऐसा गांव, नगर व कस्बा नहीं होगा जहां के लोग बिजली विभाग से त्रस्त न हो. जब लोग बिजली विभाग में अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं तो अधिकारी व कर्मचारी काम हो जाने का सिर्फ कोरा आश्वासन देते हैं, फरियादी को इसके सिवा कुछ नहीं मिलता है.ताजा मामला चन्दौली जनपद के नियामताबाद ब्लाक के कठौरी गांव तथा शहाबगंज ब्लाक के इलिया कस्बे का है. जहां पर पिछले आठ दिनों से ट्रासफार्मर जला हुआ है. लोगों द्वारा नए ट्रांसफार्मर लगाने की सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, लेकिन परिणाम निकला शून्य.
 |
आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीण फोटो: pnp |
दिक्कत तो यह है कि बिजली विभाग जनपद में बेलगाम दिखता है. किसी से शिकायत करो तो कुछ भी परिणाम नहीं निकलता है. ऐसे में लोग अंधेरे में रहने को विवश हो जाते हैं. [भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]