आंगनबाड़ी सेविका बहाली का मामला उलझा, मां-बेटी की उम्र में नौ साल का अंतर गाइडलाइन का इंतजार

आंगनबाड़ी सेविका बहाली का मामला उलझा, मां-बेटी की उम्र में नौ साल का अंतर गाइडलाइन का इंतजार

 ●Bihar News In Hindi

दुर्गावती (कैमूर): ग्राम पंचायत सावठ के ग्राम दरौली में आंगनबाड़ी सेविका के बहाली के क्रम में संगीता देवी ने आंगनबाड़ी बहाली में हुई धांधली का आरोप लगाया है. जिससे यह मामला उलझ गया है. 

 फोटो:आंगनबाड़ी दफ़्तर



आलम यह है कि मां-बेटी की उम्र में महज 9 साल का अंतर प्रकाश में आने के बात अब जिला के गाईडलाइन का इंतजार किया जा रहा है.

 एक पक्ष का कहना है कि 65.5% अंक होने के बावजूद भी 45.8% वाले उम्मीदवार पार्वती कुमारी को बहाल कर दिया गया है, जो सर्वे सर्वा गलत है

इस संबंध में पार्वती कुमारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आगनबाडी सेविका में फर्जीवाड़े बहाली का आरोप लगाया है. 

आवेदन के आधार पर दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दुर्गावती सीडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है. सीडीपीओ दुर्गावती श्रीमती आशा दुबे से पूछे जाने पर बताया कि बहाली में कुल चार उम्मीदवार थे. 

कुमारी संगीता, कुमारी पुष्पा, कुमारी नीतू सिंह यादव और पार्वती कुमारी. जिसमें कुमारी पुष्पा कुमारी नीतू को पोषक क्षेत्र से बाहर होने के कारण उन्हें बहाली से बाहर कर दिया गया. 

वहीं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका वार्ड सदस्य द्वारा आम सभा में कुमारी संगीता की उम्र के सवाल पर लोगों ने सवाल उठाया कि संगीता कुमारी की उम्र 20/05/1995 और बेटी की उम्र 03/02/2004 जो लगभग 9 साल ही बड़ा है  इस पर सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि इस सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा दिख रहा है .

यदि माता का उम्र और पुत्री के उम्र में 9 साल का अंतर है तो 9 साल पर ही माता ने बच्चे को जन्म कैसे दिया.

 जिस आधार पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका और वार्ड सदस्य ने पार्वती कुमारी 45.8% का प्रस्ताव लिया गया है. जिसको गाइडलाइन के लिए जिला प्रशासन को भेजा गया. 

जबकि बायलाज के मुताबिक सर्टिफिकेट के आधार पर ही बहाली करनी है लेकिन मां और बेटी के उम्र के अंतराल को देखते हुए आम सभा की सलाह पर इसे जिला में भेजना आवश्यक समझा गया. जिला से जैसा निर्देश आएगा उसके अनुरूप फैसला लिया जाएगा. 

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा