●Purvanchal News In Hindi
Chandauli: जनपद के कुछमन रेलवे क्रॉसिंग के पास हिताची यूनियन बैंक का फ्रेंचाइजी ब्रांच एटीएम का उद्घाटन शुक्रवार को सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने फीता काटकर किया. कहा कि इससे क्षेत्र के एक दर्जन गांव के लोगों को धन निकासी और जमा का लाभ मिलेगा.
![]() |
उदघाटन करते विधायक प्रभु नारायण यादव- फ़ोटो |
ग्रामीण अंचल में धन निकासी के लिए बहुत से एटीएम लगाए गए हैं, लेकिन जमा करने के लिए क्षेत्र में इकलौता एटीएम की सुविधा उपलब्ध हुई है.
जिससे अब भोले-भाले ग्रामीणों को बैंकों में लाइन लगाने के बजाय इसी एटीएम में अपना एटीएम कार्ड लगाते हैं. धन जमा होकर पर्ची मिल जाएगी. इससे लोगों के समय की बचत के साथ भीड़-भाड़ से मुक्ति मिलेगी.
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने कहा कि खाताधारकों के बढ़ते दबाव के कारण बैंकों में काफी भीड़ हो रही है. इस तरह के एटीएम से लोगों को भीड़ भाड़ में जाने से छुटकारा मिलेगा और जमा निकासी दोनों यहीं पर किया जा सकेगा. आज के आधुनिक युग में आधुनिक मशीनों के माध्यम से घंटों का काम मिनटों में निपटाने का काम किया जा रहा है.
ब्रांच मैनेजर मुख्तार अंसारी ने बताया कि यहां जमा निकासी की व्यवस्था के साथ गार्ड भी सुविधा के लिए तैनात किया गया है. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पासवान, बैंक मैनेजर इंद्रजीत सिंह, पूर्व प्रधान अफ्रीका यादव ,संजय प्रधान ,जगत प्रधान ,रामधनी यादव ,मुकेश यादव ,प्रमोद यादव, केदार यादव ,मनोज मास्टर ,अकरम मास्टर ,छोटू पटेल ,सलीम अंसारी, विजय, नावेद अंसारी ,नीरज आदि लोग मौजूद रहे.