महागठबंधन को मजबूत करेगा दलित मुस्लिम एकता फ्रंट: सुरेश वाडेकर

महागठबंधन को मजबूत करेगा दलित मुस्लिम एकता फ्रंट: सुरेश वाडेकर

 ●Bihar News In Hindi

दुर्गावती (कैमूर): बिहार विधान सभा सियासत को लेकर चर्चाएं जोरों पर चल रही है. दलित मुस्लिम एकता फ्रंट के सुरेश वाडेकर ने कहा कि यह महागठबंधन को मजबूत करेगा.

 

दलित मुस्लिम एकता फ्रंट के सुरेश वाडेकर

राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद मिर्जा मेहताब बेग के निर्देशानुसार बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में दलित मुस्लिम एकता फ्रंट महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़ा है और महागठबंधन कर्तव्य का पालन करेगा. 

उक्त बातें दलित मुस्लिम एकता फ्रंट के बिहार प्रभारी सुरेश वाडकर ने कहा कि दलित मुस्लिम एकता फ्रंट कोई राजनीतिक संगठन नहीं है और ना ही यह कोई पार्टी है. 

लेकिन दलित पिछड़ा मुस्लिम अल्पसंख्यकों गरीब पीड़ित मजलूम हो के मान सम्मान को बचाने के लिए और भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए महागठबंधन को मजबूत करना चाहती है और महागठबंधन का साथ देना चाहती है.

बिहार के तमाम दलित पिछड़ा मुस्लिम समाज के सभी बुद्धिजीवियों से आह्वान किया जाता है कि सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तथा भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए वह समय आ गया है. और फांसीवादी  एवं नाथूराम गोडसे वादी ताकतों से लड़ने के लिए तैयार हो जाएं.

 बिहार में 40 विधानसभा क्षेत्र है जहां से दलित मुस्लिम समाज अकेले अपने दम पर अपना विधायक बना सकती है जिसमें अररिया , कैमूर ,किशनगंज , सुपौल , खगड़िया , बेगूसराय , दरभंगा, आदि जिलों के विधानसभाओं में दलित मुस्लिम एकता बहुत मजबूती से अपना संगठन का विस्तार कर चुका है. 

जहां से अपने फ्रंट का समर्थक चेहरा चुनाव मैदान में मुकाबला के लिए कमर कस कर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. 

Report :संजय मल्होत्रा