चन्दौली: बरडीहा ग्राम पंचायत की बैठक में बेचू राम बनाए गए गांव के चौधरी, करेंगे सारे फैसले, समस्याओं का निपटारा

चन्दौली: बरडीहा ग्राम पंचायत की बैठक में बेचू राम बनाए गए गांव के चौधरी, करेंगे सारे फैसले, समस्याओं का निपटारा

Chandauli News In Hindi

 चन्दौली: जनपद के बरडीहा गांव में सोमवार को अनिल शर्मा की अध्यक्षता में गांव सभा की एक पंचायत आहूत की गई थी. इसमें सर्वसम्मति से बेचू राम को गांव का चौधरी/ अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

अध्यक्षता कर रहे अनिल शर्मा ने कहां की गांव सभा में सोमवार को एक पंचायत आहूत की गई है. इसमें सर्वसम्मति से बेचू राम को चौधरी चुन लिया गया. 

इनके माध्यम से गांव की समस्याओं ,विवादों को पंचायत के माध्यम से निपटाने का काम किया जाएगा, इसमें बकायदा सदस्यों का भी चयन किया गया है. जो पंचायत के दौरान शामिल रहेंगे. 

इस मौके पर पूर्व प्रधान दीनानाथ जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार, मिंटू यादव, हरीनाथ ,हरि कुँवर राम, राजनाथ ,रामदीन राम, रामकूट राम ,अशोक, मीता, शिव शंकर ,सुजीत, महेंद्र, अनिल राम आदि मौजूद रहे. 

Report By: भूपेंद्र कुमार, ब्यूरोचीफ चन्दौली