वृक्षों से हमें प्राण दान मिलता है: वृक्ष बंधु परशुराम सिंह

वृक्षों से हमें प्राण दान मिलता है: वृक्ष बंधु परशुराम सिंह

Uttar Pradesh News In Hindi

वृक्ष बंधु परशुराम सिंह कहते हैं कि जिस तरह स्वदेश के मिट्टी में स्वाधीनता की खुशबू मिलती है. उसी तरह वृक्षों से हमें प्राण दान मिलता है. 

Purvanchal News Print

इलिया/ चन्दौली:  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बौद्ध विहार परिसर सैदूपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ.

  वृक्ष बंधु परशुराम सिंह की उपस्थिति में तहसीलदार फूलचंद यादव, वन रेंज अधिकारी संतोष कुमार राय ने दर्जनों छायादार व फलदार वृक्ष लगाएं.

  इसे भी पढ़े-चन्दौली: पौधरोपण कर समाजसेवी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

वृक्ष बंधु परशुराम सिंह ने कहा कि जिस तरह स्वदेश के मिट्टी में स्वाधीनता की खुशबू मिलती है. उसी तरह वृक्षों से हमें प्राण दान मिलता है. तहसीलदार फूलचंद यादव ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों का लगाओ जन्म से लेकर मृत्यु तक होता है.

 वृक्ष पूरा जीवन छाया देते हैं. वही हमें प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देकर जीवन प्रदान करते हैं. स्वाधीनता के अवसर हम सभी शपथ ले कि अपने-अपने हाथों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं कर धरती को हरा-भरा बनाए रखने में योगदान प्रदान करेंगे. 

वही उसके संरक्षण में भी पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान डॉ बुद्ध प्रताप मौर्य, भंते अशोक वंश,भंते ज्ञान वंश,लालजी मौर्य,ज्ञानेंद्र कुशवाहा, लोकपति सिंह शकुंतला मौर्य, नंदलाल, श्यामलाल मौर्य, दशरथ आदि लोग उपस्थित रहे. 

Report-उमाशंकर मौर्य