जिगना गांव में रविदासिया धर्म संगठन की बैठक संपन्न

जिगना गांव में रविदासिया धर्म संगठन की बैठक संपन्न

 Bihar News In Hindi

चांद ( कैमूर) : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीगना में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन की आयोजित बैठक में संगठन को गांव स्तर पर मजबूत बनाने के लिए लोगों को अवगत कराया गया. 


फोटो: बैठक करते हुए रविदासिया संगठन के लोग

हालांकि उक्त गांव में पहले से ही पुरुष एवं महिला संगठन बना हुआ है. बैठक में ग्राम कमेटी व पंचायत कमेटी तथा प्रखंड कमेटी का गठन करने के लिए जिला से चलकर आए धर्म संगठन के पदाधिकारियों ने उक्त बैठक में ग्रामीणों के बीच अपनी बातों को रखा और दिशा निर्देश दिए. 

कैमूर जिला महासचिव सरोज कुमार ने कहां की उक्त धर्म संगठन बिहार ही नहीं और भारत देश ही नहीं पूरा विश्व में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन चल रहा है. 

आगामी 2021 के जनगणना में रविदासिया धर्म लिखने का कालम वर्तमान सरकार से मांग की गई है. जिस को सफल बनाने के लिए जिला के प्रत्येक गांव में चलकर संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है और एक-एक लोगों को संगठन के माध्यम से जागरूक करना है. 

यह कोई पार्टी या दल नहीं है, यह धर्म संगठन है जो विज्ञान के ऊपर आधारित हैं. धर्म संगठन को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है.

 बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार संचालन जिला प्रचार सचिव अखिलेश कुमार मीडिया प्रभारी सुनील कुमार कोषाध्यक्ष जंग बहादुर राम भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार पिंटू कुमार विनोद कुमार आदि काफी लोग उपस्थित रहे. 

रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा