●Chandauli News In Hindi
चकिया (चन्दौली): सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले के सदस्यों ने चकिया खंड विकास अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा.
![]() |
मार्च निकालते भाकपा माले के कार्यकर्ता |
भाकपा माले संगठन राष्ट्रीय सचिव अनिल पासवान ने कहा कि भारत के गाइडलाइन के तहत कोई भी काम नहीं हो रहा है. आज के समय कोविड-19 के कारण गरीब लोग आत्महत्या करने के कगार पर आ गए हैं.
माइक्रो फाइनेंस कंपनी गरीब महिलाओं पर फाइनेंस का पैसा लेने के लिए दबाव बना रही है. आज कोई काम धाम ना होने से सभी लोग बेरोजगार पड़े हुए हैं.
श्री पासवान बताते हैं की लॉकडाउन के कारण मनरेगा का काम भी उतना नहीं मिल पाया, जितना मिलना चाहिए. कुछ सदस्यों का कहना था कि आज गरीब जनता आत्महत्या करने को विवश है.
बेरोजगारी चरम सीमा पर है. भ्रष्टाचार एवं हत्या, रेप कोई सीमा नहीं है. इसे रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाए.
रैली निकालकर चकिया के खंड विकास अधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति को पत्र दिया गया. संगठन के राष्ट्रीय सचिव अनिल पासवान ने कहा कि अगर सुनवाई हमारी नहीं हुई तो 15 सितंबर से मानव श्रृंखला के माध्यम से जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा.
इस मानव श्रृंखला में महिलाएं गरीब, जनता साथ रहेगी. कहना था गरीब जनता को काम दिया जाए. उनका केसीसी माफ किया जाए.
माइक्रो फाइनेंस कंपनी के तरह से फाइनेंस माफ किया जाए. बेरोजगार युवाओं की बेरोजगारी दूर किया जाए. गरीब जनता को हर गांव में मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा काम दिया जाए. हत्याएं रेप एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाए.
मौके पर मुख्य अतिथि संगठन राष्ट्रीय सचिव अनिल पासवान, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य रमेश चौहान, मंजू देवी, शिवनारायण, विदेशी राम, ग्रामीण जिला कमेटी के सदस्य विजय राम मौजूद रहे.
रिपोर्ट: भूपेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली