●Chandauli News In Hindi
Sakaldiha/Chandauli: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में मास्क न लगाने व लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर डेढ़ लाख रुपये से अधिक बतौर जुर्माने की वसूली की गई है.
चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में चलाए गए अभियान में कोतवाल वंदना सिंह काफी सख्ती बरत रही हैं. यहां कोरोना महामारी को लेकर जारी किए गए नियमों के उलंघन करने पर कई वाहनों का चालान करने के साथ ही अर्थदंड भी लगाया गया.
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में मास्क न लगाने, लॉकडाउन व अन्य नियमों का पालन न करने पर एक लाख 54 हजार 100 रुपए जुर्माने के रूप वसूल किया गया.
ज्ञातव्य हो कि यूपी सरकार की ओर से लॉकडाउन की गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य बनाया गया है . इसके साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे अपने घरों में रहें.
जरूरी काम पड़ने पर ही बाहर निकालें. हां, बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें. इन नियमों की सख्ती से अनुपालन कराने के लिए प्रदेश के हर थाना क्षेत्र के गली , नुक्कड़ के सड़क मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.
इस क्रम में सकलडीहा कोतवाली के कई जगहों पर बिना मास्क पहने मोटरसाइकिल चलाने, नियमों के विपरीत बाइक पर अधिक सवारी बैठाने, सार्वजनिक स्थान पर थूकने, सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन न करने और मनमाने तरीके से व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया.
सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि सरकारी गाईडलाइन के विपरित जाने वालों के खिलाफ अभियान चला रहीं हैं. बिना वजह बाजार व चौराहों पर घूमने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने पटरी दुकानदारों, व्यवसायिक संस्थान के मालिकों को चेतावनी दी कि उन्हें शासन व चन्दौली डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देशों का पालन करते हुई ही अपनी दुकान को खोलें अन्यथा उनके खिलाफ नियमों की अनदेखी किये जाने के आरोप में जुर्माना के साथ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.