BSP Party को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं ने की बैठक

BSP Party को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं ने की बैठक

●Bihar News In Hindi

Durgavati में बसपा पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई एक बैठक में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में गांव बूथ कमेटी एवं सेक्टर कमेटी को मजबूत करने पर बल दिया गया.

BSP Party को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं ने की बैठक फोटो: pnp
           

●Purvanchal News Print

दुर्गावती (कैमूर): बहुजन समाज पार्टी प्रखंड कार्यालय दुर्गावती बाजार में बसपा के पदाधिकारियों ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव गांव चलकर बूथ कमेटी एवं सेक्टर कमेटी को मजबूत करने के लिए अध्यक्षता रामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष शिव वचन राम की अध्यक्षता में बैठक की गई, 

संचालन महासचिव हंसराज भारती ने किया. बैठक में बीएसपी विधानसभा कमेटी एवं प्रखंड कमेटी की बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और रामगढ़ विधानसभा में कैसे प्रत्याशी को विजय प्राप्त कराया जाए इस पर चर्चाएं की गई. 

साथ ही मान्यवर कांशी राम साहब एवं बहन जी की नीतियों में आस्था एवं विश्वास रखते हुए बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मिशन को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए बसपा के नेता पूर्व विधायक सह भावी प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा से अंबिका यादव को जमीनी स्तर पर चलाए जा रहा है.

 इस मिशन अभियान को कैसे सफल बनाया जाए उस पर भी चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष शिव वचन राम ने बताया कि पूर्व विधायक अंबिका यादव द्वारा बहन मायावती के मिशन को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. 

अगले सप्ताह से दुर्गावती प्रखंड में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. विधानसभा महासचिव हंसराज भारती ने कहा कि दूसरे दल के लोग तरह-तरह की भ्रम फैला रहे हैं, उनके झांसे में नहीं आना है. 

इस बैठक में बसपा विधानसभा अध्यक्ष शिव वचन राम, विधानसभा महासचिव हंसराज भारती, कोषाध्यक्ष राणाराम, जिला सचिव कपिल देव मुनि राम, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअवतार राम, दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राम, फूलचंद प्रजापति, दुर्गावती प्रखंड पूर्व अध्यक्ष दीनाराम, सुरेंद्र राम, नरेंद्र यादव, नंदू खरवार, विश्वजीत कुशवाहा एवं काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 Report By: संजय मल्होत्रा