●Uttar pradesh News In Hindi
निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह (Amar Singh) के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को चुनाव करने की घोषणा कर दी है.
●Purvanchal News Print Lucknow: Election Commission के अनुसार उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की सीटों में से आकस्मिक रूप से खाली हुई इस एक सीट पर 11 सितंबर को आवश्यकता पड़ने पर मतदान कराया जाएगा. अमर सिंह की राज्यसभा की खाली हुई सीट पर 11 सितंबर को होगा उप-चुनाव
मालूम हो कि अमर सिंह पिछले सात महीने से सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती थे. जहां पहली अगस्त को सिंगापुर में ही दम तोड़ दिया था.
इन्हें मुलायम सिंह के खामसखास माना जाता था
कभी वह समय था जब अमर सिंह पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह बहुत भरोसा करते थे, लेकिन पार्टी की बागडोर अखिलेश के हाथों में आने के साथ ही अमर को किनारे लगा दिया गया.
हालांकि एक समय ऐसा था जब अमर सिंह को पार्टी के लिए उपयुक्त माना जाता था. नेटवर्किंग से लेकर तमाम अहम जिम्मेदारियों का दारोमदार उनके कंधों पर ही रहता था.
अमर सिंह ने कई मामले में मुलायम सिंह की मदद की थी, यही वजह था कि मुलायम की नजर में उनका कद काफी ऊंचा रहा. राजनीतिक गठजोड़ और शुगर उत्पादन क्षेत्र में अमर सिंह सदैव काफी वजनदार बने रहे.