Update News : पहले चार साथी साथ में बैठकर शराब पिए, फिर एक को गोली मारी और फरार हो गये

Update News : पहले चार साथी साथ में बैठकर शराब पिए, फिर एक को गोली मारी और फरार हो गये

 ●Purvanchal News in Hindi

चन्दौली: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्घी गांव के समीप निर्जन स्थान पर शुक्रवार की देर रात चार साथियों ने साथ में बैठकर शराब पिए फिर एक साथी युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. 

वे फरार हो गए. गोली से मृत युवक की पहचान धुरिकोट निवासी राकेश रोशन यादव के रूप में हुई है.


 पहले चार साथी साथ में बैठकर शराब पिए, फिर एक को गोली मारी और फरार हो गये 


इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या के कारण व युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है.उसकी पहचान राकेश रोशन यादव निवासी धुरी कोट के रूप में हुई है.

जनपद मुख्यालय के कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर चैनपुरवा से होकर कटसील को जाने वाली नहर पर डिग्घी गांव के समीप एक सुनसान स्थान पर एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने सड़क किनारे खूब शराब पिए. 

उसके बाद उसमें से एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या करने के बाद तीन युवक फरार हो गए.

 बताते हैं कि हत्यारों का मारे गए युवक के साथ उसके साथियों की कोई दुश्मनी रही होगी. तभी ऐसी घटना को अंजाम दिया जाता है.अक्सर ऐसी घटना आशिकी में ही होती है. अब जांच के बाद ही घटना की असल खुलासा हो पाएगा.

खबरों के मुताबिक इस मामले में गोली मारते हुए किसी ने नहीं देखा है. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क पर एक तैतीस वर्षीय युवक का शव देखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसके फोटो के आधार पर पहचान कराने में जुटी हुई है. शनिवार को दोपहर बाद उसकी शिनाख्त धुरी कोट निवासी राजेश रोशन के रूप में हुई है.

 जबकि शव के पास से गिलास, पानी के बोतल, सिगरेट ,मास्क आदि मिला है, लेकिन युवक हाफ पैंट और टी शर्ट पहना हुआ था. जिसके कारण उसके पास से कोई पहचान संबंधित कागजात नहीं मिले. 

जिससे पहचान करने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. खबर है कि उस अज्ञात युवक की पहचान हो गई है.

रिपोर्ट By: भूपेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली.