●Chandauli News In Hindi
चकिया /चन्दौली: भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल को भूमि विकास बैंक चकिया का निर्विरोध चेयरमैन घोषित किया गया. राजेंद्र प्रसाद जायसवाल के पुनः चेयरमैन बनने से भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है.राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल पुनः भूमि विकास बैंक के चेयरमैन निर्वाचित
ज्ञातव्य हो कि इससे पहले भी राजेंद्र प्रसाद भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रह चुके हैं. पुन: चेयरमैन बनने पर भाजपा चंदौली जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ,जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ,पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान अन्य भाजपा नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा राजेंद्र प्रसाद जायसवाल के आवास पर जाकर बधाई दिया गया. वे एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर व मिठाई बांटकर हर्ष व्यक्त किए.
इस दौरान पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ,जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु, अरविंद मोदनवाल वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज जायसवाल ,राजकुमार जायसवाल, सारांश केसरी ,कृष्णा चौहान, रवि गुप्ता व मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल उपस्थित रहे.
★ रिपोर्ट By: उमाशंकर मौर्य