●Chandauli News In Hindi
●अपराधी के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा बरामद
चकिया/चन्दौली: पिछले दिनों 25 हजार का ईनामी बदमाश चकिया कोतवाली पुलिस से मुठभेड़ के बाद भागने में कामयाब रहने वाला टॉप टेन अपराधी शनिवार को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.अस्पताल में घायल टॉप टेन अपराधी, फोटो:pnp
खबर है कि आज जब पुलिस उसे पकड़ने गई तो वह भागने लगा फिर लक्ष्य साधकर पुलिस पर गोली चलाया और पुलिस के अपने बचाव व जबाबी कार्रवाई में किये गए फायर में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई और वह चंद्रवती पहाड़ी बेलाबर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
घायल अवस्था में उसे तत्काल चकिया संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार घायल टॉप टेन अपराधी आईपीसी 307 का वांछित अपराधी है. इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
चकिया कोतवाली प्रभारी रहमतुल्लाह खां ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा बरामद किया गया.
पकड़ा गया शातिर अपराधी समीर उर्फ सुल्तान पुत्र हनीफ स्थाई निवासी सिकन्दर पुर थाना चैनपुर जनपद कैमूर (बिहार) जबकि अस्थायी रूप से वह चकिया के बेलाबर गांव में रहता है.
पहली मुठभेड़ में पुलिस से बच निकला था समीर
बीते 16/17 अगस्त को चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर मुठभेड़ में एक टाप टेन अपराधी गिरफ्तार किया था जिसका नाम आशिक था जबकि दूसरा मौके से भागने में सफल रहा. जिसका नाम पुलिस ने समीर बताया था. यह वही समीर है जो पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस से भागने में सफल रहा.
साथी आशिक के पास से भी बरामद हुआ था तमंचा
चकिया कोतवाली पुलिस ने बताया था कि वनभीषमपुर गांव में पुलिस ने जब जाल बिछाया तो जानकारी होने पर देशी तमंचे से समीर उर्फ सुल्तान पुत्र हनीफ निवासी बेलावर चकिया चन्दौली तथा आशिक पुत्र अजमल निवासी उपरोक्त पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने घेराबंदी कर किसी तरह आशिक को तो पकड़ लिया, जबकि समीर भागने में सफल हो गया.
Report By: भूपेंद्र कुमार/उमाशंकर मौर्य