मसीहा के रूप में उभरे राम सेवक राम कर रहे गरीबों की मदद

मसीहा के रूप में उभरे राम सेवक राम कर रहे गरीबों की मदद

●Kaimur News In Hindi

दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मधुरा निवासी राम सेवक राम ने गांव-गांव में पहुंचकर गरीब दुखियों की मदद कर रहे हैं. यह गरीबों के मसीहा के रूप मदन उभरे हैं.

 लोगों की समस्याओं को लेकर प्रति दिन ब्लॉक हो या अनुमंडल अथवा जिला मुख्यालय पर दौड़ते रहते हैं.

 गरीबों को न्याय दिलाने के लिए संकल्प ले चुके हैं. ये गरीबों का निवास प्रमाण पत्र , कन्या अनुदान , श्रम अनुदान , जल नल योजना में हो रही धांधली तथा अन्य समस्याओं को लेकर दौरा कर रहे है.

 लोगों की समस्याओं को लेकर रात- दिन मेहनत कर रहे हैं. जिसकी चर्चाएं चौक चौराहे पर सुनने को मिल रहा है. समाजसेवी राम सेवक राम ने बताया कि गरीबों की लड़ाई लड़ना ही हमारा धर्म है और गरीबों की लड़ाई मरते दम तक लड़ते रहेंगे. 

यह अंधी बहरी सरकार गरीबों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है.जिसको लेकर गरीबों को न्याय दिलाने के लिए हम दुर्गावती क्षेत्र के मैदान में उतर गए हैं और न्याय दिला कर ही रहेंगे. 

रिपोर्ट By: संजय मल्होत्रा