Lucknow/Gorakhpur News In Hindi
Gorakhpur क्षेत्र के भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद (Jai Prakash Nishad) को उत्तर प्रदेश में रिक्त हुए राज्य सभा के उप चुनाव के लिए पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. उन्हें हाल ही में पूर्वांचल विकास बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया था.
BJP ने जयप्रकाश निषाद को बनाया राज्यसभा प्रत्याशी (file photo)
● Purvanchal News Print
लखनऊ/गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 24 अगस्त को होने वाले राज्यसभा (Rajya Sabha By Election) के उप चुनाव में जय प्रकाश निषाद (Jai Prakash Nishad) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा का उप चुनाव समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण सीट रिक्त हुई थी. उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र पूर्वांचल के जयप्रकाश निषाद मल्लाह बिरादरी से हैं, जिसका असर बिहार चुनाव में दिखाई पड़ने की संभावना है. खबर है कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें जयप्रकाश निषाद को भाजपा में शामिल कराया था. उल्लेखनीय हो कि उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा सभा 2012 के लिए हुए चुनाव में उत्तर प्रदेश की चौरी-चौरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन संख्या-326) से चुनाव जीता था.
उन्होंने 2007 का चुनाव मनीराम विधानसभा (निर्वाचन संख्या-170) से लड़ा मगर, वो तीसरे स्थान पर सिमट गए. 2017 में भी उन्होंने चौरी चौरा से विधानसभा चुनाव लड़ा परंतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से हार गए. वह 2008 से 2009 तक बहुजन समाज पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके है. उन्होंने फरवरी 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक सभा में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बीजेपी ने जारी किया राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी का नाम
राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद इस समय भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है. उन्हें हाल ही में पूर्वांचल विकास बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया था. बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट 2022 तक है. बीजेपी ने जयप्रकाश निषाद को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर पिछड़ों पर दांव लगाया है.इनका कार्यकाल पांच मई 2022 तक रहेगा. Report: Vishal Patel