Bihar News In Hindi.
सरकारी सामान लोड करके ट्रैक्टर आया हुआ था जो काफी देर से खड़ा था. तभी बगैर ड्राइवर के ही चल दिया. इसी ट्रैक्टर के सामने गांव के युवक लूडो खेल रहे थे उसके चपेट में आने से एक की मौत हो गई और दो घायल हो गये. इससे गुस्से में आकर खाना बना रहे ट्रैक्टर चालक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दिए. ट्रैक्टर को लेकर कई सवाल उठ गये हैं. ● Purvanchal News Print
![]() |
यही ट्रैक्टर स्टार्ट होकर चल पड़ा था फोटो:pnp |
उस ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए. सूत्रों के मुताबिक ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा था कि अचानक स्टार्ट होकर चल दिया.
इसी दौरान एक युवक जो ट्रैक्टर के आगे खड़ा था वह चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचडी विभाग द्वारा सात निश्चय योजना का कार्य गांव में चल रहा था. इस काम के लिए ट्रैक्टर गांव में कुछ सामान लोड करके भेजा गया जो सड़क किनारे खड़ा था मगर बगैर चालक के ही अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया.
ट्रैक्टर के सामने खड़े संदीप गुप्ता उम्र 27 वर्ष सावठ गांव निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई. और 35 वर्षीय व्यक्ति राज प्रकाश गुप्ता पिता श्याम नारायण प्रसाद गुप्ता व 20 वर्षीय टैबी चौधरी पिता रामप्रवेश चौधरी निवासी सांठव दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पास में खाना बना रहे मजदूर दीपक कुमार यादव ग्राम भिरखिरा थाना मोहनिया निवासी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस दिए जाने पर मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ घायल मजदूर को थाने ले आई. सवाल खड़ा होता है कि बगैर चालक के ही ट्रैक्टर कैसे स्टार्ट हो गया.इधर गांव के युवक की हादसे में मौत की सूचना पर परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया. ग्रामीण भी युवक की मौत से स्तब्ध है. ट्रैक्टर खुद कैसे स्टार्ट हो गया इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के आगे लूडो खेला जा रहा था.
सभी घायलों को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दी है और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. Report: Sanjay Malhotra