Durgawati: धड़हर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का मनोज राजभर ने किया उद्घाटन

Durgawati: धड़हर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का मनोज राजभर ने किया उद्घाटन

 ■Bihar News In Hindi

दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धड़हर में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उदघाटन मनोज राजभर के द्वारा किया गया. 

मैच का उदघाटन करते मनोज राजभर

पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल के बीच यह मैच खेला गया. मुंबई इंडियंस टीम के लोगों ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

यह दस ओवर का था. राजस्थान रॉयल की पूरी टीम 52 रन बनाकर आल आउट हो गई. उसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने मात्र 9 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. 

इस तरह मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत हासिल की है. मौके पर गांव के मानिंद लोग एवं बुजुर्ग अतिथि गण इस उदघाटन मैच को अंतिम रूप रूप देने में शामिल रहे. 

समाजसेवी मनोज राजभर ने बताया कि दुर्गावती क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच हो या वॉलीबॉल या बाल मेंटल खेल हमारे क्षेत्र के नौजवान छात्र-छात्राएं बहुत कम रुचि लेते हैं. 

खेल के विकास को लेकर दिन रात समाजसेवी बनकर मेहनत करते हैं, ताकि खेल का विकास हो और हमारे क्षेत्र से नौजवान युवक खेल में अव्वल आए हैं. साथ ही हमारे क्षेत्र और जिला से लेकर राज्य का नाम रोशन करें.  

रिपोर्ट By: संजय मल्होत्रा