चन्दौली: पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध नियंत्रण एवं आगामी पर्वों के सम्बन्ध में सभी अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ की गई बैठक में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारीगण के साथ अपराध नियंत्रण व आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करनें, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, जनता की समस्याओं को शालीनता के साथ सुनने एवं शीघ्रतम निस्तारण करने को कहा.
उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों व टाॅप-10 अपराधियों पर सतर्कदृष्टि रखने के साथ ही आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने एवं वांछित/वारंटियों की शत्-प्रतिशत गिरफ्तारी की गारंटी हो. क्षेत्र के मुख्य बाजारों/ चैराहों/मार्गों-भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि में पैदल भ्रमण करने व रात्रि गश्त को और बढ़ाने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया.
आगामी मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना व ग्राम स्तर पर धर्मगुरूओं/प्रबुद्धजन एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठकें आयोजित कर उन्हें शासन के निर्देशों/गाइडलाइन से भलीभांति अवगत कराते हुए सभी से मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक भाईचारे के साथ त्यौहारों को अपने-अपने घरों में ही मनाने हेतु निर्देशित करने को कहा गया.
सभी ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारीगण से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपनें दायित्वों व कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने को भी निर्देशित किया गया.
एसपी हेमंत कुटियाल ने वैश्विक महामारी कोरोना के इस जंग में अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए इसके प्रसार को रोकने में अपना अहम योगदान देने तथा इस परिस्थिति में जनसेवा करने हेतु अधिकारी व थाना प्रभारीगण को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया .