◆Lucknow News In Hindi
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह गोलियों की फायरिंग सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में हो गए.
जब पता चला कि यह फ़ायरिंग डालीगंज स्थित कबीर मठ में हुआ है तो हड़कंप मच गया. यहां अज्ञात हमलावर ने कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को गोली मारकर फरार हो गया.
अपराधियों की गोली से घायल धीरेंद्र दास को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है. वे दोपहर के बाद तक खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं.
खबर है कि हमलावर कबीर मठ में शादी की बुकिंग कराने के बहाने धीरेंद्र दास तक पहुंचे थे. हालांकि पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.
डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शादी की बुकिंग को लेकर कोई विवाद हुआ था, मठ में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है कोई सुराग अवश्य मिल जाएगा.
हमलावर की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पता चला है कि साल 2015 में भी बारात घर के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास पर गोली चलाई गई थी.
यह जांच में सामने आया है. आगे और बड़ा खुलासा हो सकता है. घायल धीरेंद्र दास की हालत ठीक बतायी जा रही है.