अभी सोनिया गांधी ही संभालेंगी कांग्रेस की कमान, चिट्ठी लिखने वालों पर हो सकती है पार्टी संविधान के तहत कार्रवाई

अभी सोनिया गांधी ही संभालेंगी कांग्रेस की कमान, चिट्ठी लिखने वालों पर हो सकती है पार्टी संविधान के तहत कार्रवाई

 Delhi News In Hindi

 नई दिल्ली/लखनऊ: सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बात नहीं बन पाई. सोनिया गांधी की नया पार्टी प्रमुख चुनने की अपील को मान्य नहीं किया गया. अभी सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनीं रहेंगी.

 

यह भी संभावना जताई जा रही कि नए अध्यक्ष प्रमुुुख व संगठन के बाबत सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले कांग्रेसियों पर पार्टी संविधान के तहत कार्रवाई हो सकती है.

 जबकि बैठक में पत्र लिखने वालों ने साफ कहा कि उनकी पार्टी के प्रति चिंता थी, इसलिए पत्र लिख दिया. मेरा हमेशा सोनिया व राहुल गांधी में विश्वास रहा है. 

आज पूरे दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग को लेकर घमासान मचा रहा. सूत्रों ने बताया कि वर्किंग कमेटी की बैठक में साफ हुआ कि अभी सोनिया गांधी कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेगी. 

बैठक में गुलाम नबी आजाद, आनंद सिंह ने कहा कि मैंने अपनी चिंता व्यक्त किया था, वह भी सीमा के अंदर रहते हुए अगर पार्टी को लगता है कि हमने अनुशासनहीनता किया है तो मुझे पार्टी विरोधी होने व अनुशासन तोड़ने के आरोप में पार्टी कार्रवाई कर सकती है. 

बैठक में अंबिका सोनी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात उठाई. 

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें खुद सूचित किया कि उनके हवाले से कहा जा रहा है, जो उचित नहीं है. ऐसे में वह पूर्व में लिखे ट्वीट को वापस लेते हैं.