चन्दौली: वरिष्ठ अधिवक्ता व आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पाठक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर उनसे यूपी के टॉप टेन भ्रष्ट अधिकारियों की सूची बनाकर उसे सार्वजनिक स्थलों पर लगाने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि भाजपा की सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता ने पूर्ण बहुमत से इसलिए चुना था ताकि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके, परंतु जब से आपके नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई है, भ्रष्टाचार रूपी दानव अपनी सारी हदें लांघ चुका है. उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती घोटाले सहित कई बड़े घोटाले प्रदेश स्तर पर सामने आ चुके हैं. जिले स्तर पर भी अधिकारी जमकर लूट रहे हैं , कोरोना संकटकाल में जिस अधिकारी को जहां अवसर मिल रहा है , जनता का धन वही लूट रहा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि चंदौली में भी कोरोना संकट काल में ही थर्मल स्कैनर घोटाला सामने आ चुका है, कई चिकित्सीय उपकरणों व दवाइयों की खरीद में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. इन सब की जांच वही अधिकारी कर रहे है , जो पहले से ही संदेह के घेरे में है. ऐसा ही पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में हो रहा है. संतोष कुमार पाठक "एडवोकेट" ने पत्र में आगे कहा है कि प्रदेश में सड़कें एक तरफ बनती हैं तो दूसरी तरफ से उसी समय टूटने लगती हैं, गरीबों का राशन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है, समाज कल्याण अधिकारी अब समाज लूट अधिकारी बन चुके हैं, पुलिस दोषी को नहीं बल्कि रिश्वत खा कर पीड़ित को ही बंद कर रही है. श्री पाठक एडवोकेट नें अपने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य स्तर पर सभी विभागों के टॉप-10 भ्रष्ट अधिकारियों की एक सूची बनाएं और उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर लगाएं तथा ऐसा ही निर्देश उत्तर प्रदेश के हर जनपद के लिए भी जारी करें कि जनपद के हर विभाग के टॉप टेन भ्रष्ट अधिकारियों की सूची जारी की जाए और उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाए तथा जनता से यह अपील की जाए कि जनता के पास इनके विरुद्ध जो भी भ्रष्टाचार के साक्ष्य हैं , उसे सरकार तक पहुंचाए और इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही हो. संतोष पाठक ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जी आप ऐसा करते हैं तो भ्रष्ट अधिकारी कुछ तो शर्म करेंगे ही और इससे भ्रष्टाचार पर निश्चित रूप से कुछ ना कुछ अंकुश लगेगा.
" उत्तर प्रदेश के टॉप टेन भ्रष्ट अधिकारियों की सूची जारी करें मुख्यमंत्री"
8/02/2020 07:45:00 pm
Tags